
हर स्कूल में वंदे मातरम् अनिवार्य,सीएम योगी का बड़ा बयान!
यू पी Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य के स्कूलों में वंदे मातरम् अनिवार्य कर देंगे। गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर स्कूल में राष्ट्रगीत वंदे मातरम को हम अनिवार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का विरोध करने वही लोग हैं जो लौह पुरुष सरदार पटेल जी जयंती में शामिल नहीं होते लेकिन जिन्नाह को सम्मान देने का कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उन्होंने आगे कहा, वंदे मातरम के विरोध का कोई औचित्य नहीं,

वंदे मातरम का इस प्रकार का विरोध भारत के विभाजन का दुर्भाग्यपूर्ण कारण बना था। सीएम योगी ने कहा, हमारा मकसद विद्यार्थियों में देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना विकसित करना। वंदे मातरम के गान से बच्चों में राष्ट्रभक्ति का संस्कार विकसित होगा। इस बारे में शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इससे जुड़ा औपचारिक आदेश पारित किया जाएगा। आदेश में यह भी उल्लेख होगा कि वंदे मारत का पाठ हर दिन प्रार्थना सभा के दौरान किया जाएगा। ठीक उसी तरह जैसे जन गण मन का गायन होता है।