diwali horizontal

लखनऊ में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, थाना महानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा, छह चोरी की बाइकें बरामद

0 70

लखनऊ में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, थाना महानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा, छह चोरी की बाइकें बरामद

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सलमान पुत्र स्व. मोहम्मद रशीद और नफीस पुत्र हफीज, दोनों निवासी उमराव हाता, निशातगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। इनमें से एक अभियुक्त नफीस पूर्व में भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।पुलिस को यह कामयाबी उस वक्त मिली जब 15 जुलाई की शाम थाना महानगर की टीम गोल मार्केट चौराहे पर नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक एक मोटरसाइकिल (UP32FY0295) को संदिग्ध अवस्था में पैदल खींचते हुए नजर आए। पूछताछ के दौरान वे गाड़ी से संबंधित कोई भी संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा सके। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल की जांच की तो पता चला कि वह वाहन चोरी की है और इस संबंध में पहले से ही थाना महानगर में एफआईआर दर्ज है।पुलिस ने तत्काल दोनों युवकों को हिरासत में लिया और जब सघन पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उक्त बाइक को तीन दिन पहले चोरी किया था और क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी चोरी की गई बाइकें छिपा रखी हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अकबरनगर, फातिमा क्रासिंग और न्यू हैदराबाद से पांच अन्य चोरी की बाइकें बरामद कर लीं। इन बाइकों में से एक की नंबर प्लेट (UP32FT4003) बदली गई थी ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके।पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों अभियुक्त पेशेवर वाहन चोर हैं और नशे की लत के कारण उन्होंने चोरी को अपना स्थायी जरिया बना लिया था। वे सुनसान जगहों पर खड़ी बाइकें चुराकर उन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में छिपा देते थे और फिर समय आने पर उन्हें बेचने की योजना बनाते थे। नफीस पूर्व में भी वर्ष 2019 में थाना महानगर क्षेत्र से बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।इस पूरे ऑपरेशन में थाना महानगर की पुलिस टीम ने शानदार कार्य किया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपक कुमार अशोक, उत्कर्ष त्रिपाठी, कुंवर वीर विक्रम सिंह, शिवम दीक्षित, राजबरन यादव, अजय त्रिपाठी, अशोक कुमार गौड़ और सिपाही शुभम मिश्रा व गोपाल मलिक ने सतर्कता और फुर्ती दिखाते हुए अभियुक्तों को दबोचने में सफलता पाई।थाना महानगर पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर अंकुश लगा है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.