diwali horizontal

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में VHP का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में उच्चायोग का घेराव

0 56

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में VHP का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में उच्चायोग का घेराव

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन देशभर के जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगा, जबकि दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग का घेराव किया जाएगा।

भारतीय बौद्ध संघ ने जताई गहरी चिंता

इस बीच भारतीय बौद्ध संघ (BBS) ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही कथित हिंसा, लूट, भीड़ हत्या, दुष्कर्म और घरों, दुकानों व मंदिरों में आगजनी की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
बीबीएस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मो. युनूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा चलाने की मांग की है।

अल्पसंख्यकों के नरसंहार का आरोप

भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने आरोप लगाया कि बीते एक वर्ष से बांग्लादेश में सुनियोजित तरीके से सत्ता की मिलीभगत से बौद्धों के साथ-साथ हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार और नरसंहार किया जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि अब तक अल्पसंख्यकों के खिलाफ चार हजार से अधिक आपराधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जबकि एक हजार से अधिक लोगों की हत्या की जा चुकी है। उनके अनुसार, ये केवल वे मामले हैं जो सामने आए हैं, वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।
उन्होंने इसके लिए पूरी तरह से युनूस सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भारत सहित पूरी विश्व बिरादरी को इस दिशा में गंभीर कदम उठाने होंगे।

VHP ने जताया वैश्विक आक्रोश

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के कथित नरसंहार से पूरे विश्व में आक्रोश है और इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति मंगलवार को पूरे भारत में होने वाले विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.