diwali horizontal

प्रसूता को  ए पॉजिटिव रक्तदान कर विजय मौर्य ने दिया जीवन दान

0 177

फतेहपुर : सर्व फार ह्यूमेनिटी  के सदस्य विजय ने ए पाज़िटिव  रक्तदान कर प्रसूता युवती को जीवन  दान किया।मरीज मोनिका देवी पत्नी धर्मेन्द्र   निवासी ग्राम संगरौली पोस्ट नरौली  फतेहपुर   उम्र 27 वर्ष है जो कि  प्राइवेट अस्पताल अशोक नर्सिंग होम में एडमिट है । मरीज मोनिका देवी की डिलिवरी के बाद उनकी प्लेटलेट्स काफी कम हो गई है।  जिस कारण डॉक्टर ने मरीज के लिए फ्रेश एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई। तभी मरीज के अटेंडर की कॉल  सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और मरीज की समस्या बताई  केस तुरंत सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया तुरंत विजय मौर्य जी जो कि देवीगंज  में रहते  है उनका ब्लड ग्रुप ए पोजिटिव है और तुरंत आभा ब्लड बैंक पहुच गए और अपना ए  पोजिटिव ब्लड रक्तदान कर मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की । टीम से गुरमीत सिंह , और ब्लड बैंक टीम  श्याम तिवारी ,संगीता देवी उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.