diwali horizontal

हाईवे के किनारे गर्भवती पत्नी को पीटते सिपाही का वीडियो वायरल

0 698

फतेहपुर : महिला सशक्तिकरण के दौर में धरातल पर महिलाओं की क्या स्थिति है। इसका नजारा उस समय देखने को मिला। जब एक वायरल वीडियो में थाना बकेवर में तैनात एक सिपाही हाईवे के किनारे अपनी गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीटता हुआ दिखा। थाना बकेवर से लगभग एक किलोमीटर दूर चौडगरा मार्ग पर हिम्मतपुर मोड़ के पास थाना बकेवर में तैनात सिपाही करम शेर खान अपनी गर्भवती पत्नी को पीट रहा था। महिला को पीटता हुआ देखकर मौके पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगने लगी और मारपीट करने वाले सिपाही के प्रति आक्रोश उमड़ पड़ा। वायरल वीडियो के अनुसार मौके पर मौजूद लोग बार-बार सिपाही को यहीं पर रोक लेने की बात कह रहे थे। लोगों का कहना था कि जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आ जाता तब तक इन्हें नहीं जाने दिया जाए। सिपाही की बाइक की चाबी भी वहां खड़े दर्शकों ने निकाल रखी थी। जिसे वह बार-बार मांग रहा था और अपनी पत्नी से बाइक में बैठने को कह रहा था कि नाटक मत करो मुझे नौकरी करनी है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि बीते दिन सिपाही करम शेर खां जो अपने परिवार के साथ कस्बे में ही रहता है ।किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी गुस्से भाग कर जा रही थी। जिसे सिपाही ने हिम्मतपुर मोड़ के पास पकड़कर पिटाई कर दी। अब सवाल यह उठता है कि थाना बकेवर में महिला हेल्प डेस्क इस पीड़ित महिला की हेल्प वास्तव में करेगी?

Leave A Reply

Your email address will not be published.