diwali horizontal

वृंदावन कॉलोनी दुर्घटना: अनुज की मौत पर नगर निगम ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, आर्थिक सहायता व रोजगार की घोषणा

0 56

वृंदावन कॉलोनी दुर्घटना: अनुज की मौत पर नगर निगम ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, आर्थिक सहायता व रोजगार की घोषणा

लखनऊ: वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-9 में मंगलवार को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गोपाल खेड़ा निवासी युवक अनुज की मृत्यु हो गई। नगर निगम लखनऊ ने इस त्रासदी के बाद मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।नगर निगम की ओर से अनुज के परिवार को तत्काल ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त ₹5 लाख की और सहायता हेतु मुख्यमंत्री को संस्तुति भेजी जा रही है। निगम ने परिवार को डूडा योजना के तहत आवास देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। साथ ही यदि परिवार की ओर से किसी सदस्य को रोजगार की मांग की जाती है तो योग्यता के आधार पर कार्यदायी संस्था के माध्यम से सेवायोजन की व्यवस्था की जाएगी।घटना के बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने शोक जताते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त ललित कुमार और अरुण कुमार गुप्त को तत्काल परिवार से संपर्क कर सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बुधवार को अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अरुण कुमार गुप्त, उद्यान अधीक्षक शशिकांत शशि और जोनल अधिकारी अजीत राय पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता की औपचारिकता पूरी की।नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि दुर्घटना के समय उद्यान विभाग की टीम स्थानीय शिकायतों के आधार पर पूर्व नियोजित वृक्षों की छंटाई कर रही थी। स्थल पर बैरिकेडिंग की गई थी और कर्मचारी सुरक्षा मानकों का पालन कर रहे थे। इसी दौरान लगभग 50 मीटर पहले एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर फिसल गया, जिससे अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। निगम कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।नगर निगम ने पूरे मामले को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.