
सरिया से लदा ट्रक गायब करने वाले गिरोह का वांछित सदस्य पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट की सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने सरिया से लदा ट्रक गायब करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी रमेश बाल्मीकि उर्फ छोटू पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले का रहने वाला है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और ट्रक गायब कर उसमें लदी सरिया बेचने की साजिश में शामिल था।प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब वादी अजय कंसल, निवासी शिवबिहार कालोनी, जानकीपुरम ने 26 मई 2025 को थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनका ट्रक (नंबर BR11GA-2250) चालक धनंजय ओझा के साथ 14 मई को बक्कास रेलवे स्टेशन के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू हुई। इस बीच पुलिस ने 7 जून को शमशेर नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य की तलाश जारी थी।इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रमेश बाल्मीकि अपने घर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और दुर्गापुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर उसे 21 अगस्त की रात करीब 1:10 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रमेश बाल्मीकि ने बताया कि मई महीने में ट्रक ड्राइवर और मालिक उसके होटल के सामने आए थे और सस्ते दामों पर सरिया बेचने का प्रस्ताव दिया था। आरोपी ने ट्रक वहीं खड़ा करा लिया और धीरे-धीरे उसमें लदी करीब 8.5 टन सरिया विभिन्न लोगों को बेच डाली। इस प्रक्रिया में उसे 3.5 लाख रुपये मिले, जिन्हें उसने ड्राइवर को नकद और ऑनलाइन दोनों तरीकों से दे दिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी रमेश बाल्मीकि होटल संचालन का काम करता है, लेकिन अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की पुष्टि हुई है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। मामले में पहले गिरफ्तार किए गए शमशेर राम को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि आरोपी नीतिश कुमार, गुलाबीराम और अन्य की तलाश अभी भी जारी है।सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को दक्षिणी जोन लखनऊ पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
