
वजीरगंज पुलिस ने सिटी स्टेशन के पास चलाया चेकिंग अभियान!
Lucknow Police News: इंस्पेक्टर वजीरगंज ने टीम के साथ अभियान चलाकर ई रिक्शा के पेपर किए चेक!
बिना कागज़ के सड़को पर दौड़ रहे ई रिक्शा चालकों पर की कार्यवाही, इंस्पेक्टर ने कागज़ न दिखाने पर ई रिक्शा किए सीज, कार्यवाही करते हुए दर्जनों ई रिक्शा सीज किया गया।
