diwali horizontal

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए पत्नी को भी बुलाया

0 157

बंगाल  : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। बताया गया है कि रुजिरा से कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के कथित आरोपों को लेकर 1 सितंबर को पूछताछ की जा सकती है, जबकि अभिषेक को 6 सितंबर को पूछताछ के लिए आने को कहा गया है।

गौरतलब है कि कोयला घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने बंगाल में सरकारी कोयला खदानों में कथित चोरी और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले की जांच शुरू की थी। अभिषेक और रुजिरा बनर्जी से एक केस में सीबीआई पहले ही पूछताछ कर चुकी है। यह पूछताछ इसी साल बंगाल में चुनाव से ठीक पहले की गई थी। हालांकि, अब प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अभिषेक और रुजिरा के साथ और लोगों को पेश होने के लिए कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.