diwali horizontal

रहीमाबाद में महिलाओं को किया गया जागरूक

0 149
मलिहाबाद, लखनऊ :  प्राइमरी स्कूल में पहुंची विधायक ने मौजूद महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में समूह की महिलाओं सहित गांव की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही। मलिहाबाद इलाके के रहीमाबाद फत्तेपुर मवाई कला गांव में बने प्राइमरी स्कूल में जागो महिला ग्राम संगठन समूह की महिलाओं ने सोमवार को स्कूल में एक बैठक की जिस का संचालन समूह की ट्रेनर पूजा सिंह चौहान ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आई मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल ने महिलाओं को जागरूक करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज की महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है महिलाएं इतना खुद में सक्षम बने कि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो और अगर किसी तरह की परेशानी महिलाओं को है तो वह हर परेशानी में डटकर मुकाबला करें वह उनके साथ हैं।
ट्रेनर पूजा सिंह चौहान ने बताया कि पिछले 10 दिनों से वह गांव की वह समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक कर रही थी। कार्यक्रम में कई तरह के मुद्दों पर महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्वराज बंधू डी सी, मीनू वर्मा, जितेंद्र गौतम, सुनीता रावत, अल्पना, सहित लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.