
लखनऊ के मड़ियांव में 1.4 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट में कार्रवाई
लखनऊ | अपराध समाचार
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की थाना मड़ियांव पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा और नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम थाना मड़ियांव की पुलिस टीम ‘डगरु पुलिया’ के पास चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में तैनात थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि यासीन बाग क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के पास एक युवक अवैध गांजा बेच रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त और बरामदगी
अभियुक्त का नाम रचित सिंह उर्फ सूर्यांश सिंह (19 वर्ष) पुत्र —, निवासी प्रीतिनगर, थाना मड़ियांव, लखनऊ है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से कुल 1394 ग्राम (लगभग 1.4 किलोग्राम) अवैध गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही गांजा बिक्री से प्राप्त ₹1,830 नकद भी पुलिस ने जब्त किया है।
अपराध का उद्देश्य
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने और निजी खर्चों के लिए अवैध गांजे की तस्करी करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अभियुक्त यह गांजा कहां से लाता था और किन लोगों को सप्लाई करता था।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मु.अ.सं. 753/25 पंजीकृत किया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार आयोग और माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया। अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है।