
कैसरबाग में शांति भंग कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समय रहते टली गंभीर घटना
पड़ोसी से विवाद के दौरान मछली मोहाल में बढ़ा तनाव, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की त्वरित कार्रवाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना कैसरबाग क्षेत्र स्थित मछली मोहाल जम्बूखाना में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक अपने ही पड़ोसी से विवाद में इस कदर उलझ गया कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलने पर कैसरबाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर स्थिति को संभाल लिया।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जोन पश्चिमी अंतर्गत आने वाले थाना कैसरबाग में उपनिरीक्षक कपिल कुमार राणा अपनी टीम के साथ इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि मछली मोहाल जम्बूखाना इलाके में दो पड़ोसियों के बीच जोरदार विवाद चल रहा है और एक व्यक्ति लगातार गाली-गलौज कर रहा है जिससे इलाके का माहौल बिगड़ने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर मौजूद मोहम्मद शादाब उर्फ गोलू (उम्र लगभग 23 वर्ष), पुत्र नौशाद, निवासी मछली मोहाल जम्बूखाना, अपने पड़ोसी जावेद (पुत्र फरहाद) के साथ किसी बात को लेकर न केवल जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा था, बल्कि आमादा फौजदारी की स्थिति में था। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, परंतु शादाब ने पुलिस की बात नहीं मानी और और भी अधिक आक्रोशित होकर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने लगा।स्थिति को बिगड़ने से पहले नियंत्रण में लेते हुए पुलिस ने मोहम्मद शादाब उर्फ गोलू को तत्काल हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई मानवाधिकार आयोग एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए की गई। इसके बाद आरोपी को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।इस कार्रवाई से एक ओर जहां क्षेत्र में संभावित झगड़ा और गंभीर घटना टल गई, वहीं पुलिस की तत्परता और सूझबूझ की स्थानीय निवासियों ने सराहना की है। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक कपिल कुमार राणा और हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार त्रिपाठी की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी घटनाओं पर त्वरित व सख्त कार्रवाई की जाएगी। संकेत मानी जा
