diwali horizontal

यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव वाटर हीरो बन देश में जिले का मान बढाया

0 118

फतेहपुर : जनपद के चौधराना निवासी समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने एक बार फिर से जनपद की पताका पूरे देश मे फहराई है।भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन व नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प विभाग की ओर से वाटर हीरोज शेयर योर स्टोरीज प्रतियोगिता शुरू की गई थी जिसके तहत जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गए कार्य व जल संरक्षण के लिए प्रेरणास्पद 5 मिनट का वीडियो भेजना था जिसमे पूरे देश से लोगों ने प्रतिभाग किया था उन हजारों प्रतिभागियों में से 8 लोगो का चुनाव किया गया जिनके कार्य पूरे देश के लिए प्रेरणास्पद थे।इन 8 में से एक नाम डॉ अनुराग श्रीवास्तव का भी आया।इन विजयी प्रतिभागियों को भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय की ओर से वाटर हीरो की उपाधि व 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पिछले कई वर्षों से अनवरत जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत टोंटी लगवाना जल संरक्षण हेतु आमजनमानस तक निवेदनपत्रक वितरित करवाना,राजकीय इंटर कॉलेज में पीने के पानी का 7 नलों वाला स्टैंड पोस्ट बनवाने व हाल ही में सभी विद्यालयों में जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं।जैसे ही यह बात डॉ अनुराग के शुभचिंतकों को पता चली बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।डॉ अनुराग ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मिले प्रोत्साहन ने उनकी ऊर्जा को दुगुना कर दिया है और वह इसी तरह जल संरक्षण पर अनवरत कार्य करते रहेंगे जिससे जल की एक बूंद भी न बर्बाद होने पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.