diwali horizontal

लखनऊ: नगर आयुक्त गौरव कुमार का सघन निरीक्षण, 25 दिसंबर कार्यक्रम और स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी तेज

0 38

लखनऊ: नगर आयुक्त गौरव कुमार का सघन निरीक्षण, 25 दिसंबर कार्यक्रम और स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी तेज

लखनऊ: नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को नगर निगम की टीम के साथ शहर के विभिन्न जोनों का सघन निरीक्षण किया। यह दौरा 25 दिसंबर को प्रेरणा स्थल पर प्रस्तावित भव्य कार्यक्रम और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया। नगर आयुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहर की स्वच्छता, सुंदरता और व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एयरपोर्ट से प्रेरणा स्थल तक निरीक्षण

नगर आयुक्त ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रेरणा स्थल तक पूरे मार्ग का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

  • सड़कों की स्थिति सुधारने, डिवाइडरों की मरम्मत और फुटपाथों पर जमा गंदगी तत्काल हटाने के निर्देश।

  • हरित पट्टियों के बेहतर रख-रखाव, दीवारों पर पेंटिंग और सुव्यवस्थित पौधारोपण पर विशेष जोर।

  • खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत बदलने और अंधेरे क्षेत्रों में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025–26 पर विशेष फोकस

नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों के अनुरूप शहर को पूरी तरह तैयार किया जाए।

  • प्रमुख मार्गों और कार्यक्रम स्थल के आसपास कूड़ा उठान व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश।

  • सभी जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने और तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी।

  • जलकल विभाग, मुख्य अभियंता और अपर नगर आयुक्तों को आपसी समन्वय के साथ निर्माण मलबा (Debris) और अव्यवस्थित सामग्री हटाने के निर्देश।

    “टीम नगर निगम” के रूप में काम करने की अपील

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, जलकल महाप्रबंधक और सभी अधिशासी अभियंता मौजूद रहे। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों से टीम नगर निगम की भावना के साथ काम करते हुए लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.