diwali horizontal

यूपी के सरकारी अस्पतालों में 26 हजार बेड बढ़ेंगे : ब्रजेश पाठक

0 79

लखनऊ : इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आने वाले रोगियों को बेड के लिए एक से दूसरे अस्पताल में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अधिकाधिक लोगों को इलाज मुहैया कराने के लिए जल्द प्रदेश के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में 26 हजार 346 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में है। कई अस्पतालों में अतिरिक्त बेड के लिए भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।

प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में 1492 बेड बढ़ाये जाएंगे। इससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की राह आसान होगी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड हैं। कई अस्पताल में 50 बेड की मेटरनिटी विंग अलग से बनाई जा रही है जबकि दूसरे विभागों में भी बेड बढ़ाए जा रहे हैं। प्रदेश के 586 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 11720 बेड बढ़ाए जाएंगे।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फिलहाल चार बेड का प्रावधान है। इसमें छह बेड और बढ़ाए जाएंगे। कुल 10 बेड स्वास्थ्य केंद्र में होंगे। 2184 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 13134 बेड बढ़ाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.