
म्यांमार में डिजिटल अरेस्ट गैंग के चंगुल से छूटे यूपी के 38 लोग वापस आए!
लखनऊ: म्यांमार में डिजिटल अरेस्ट गैंग के चंगुल से छूटे यूपी के 38 लोग वापस आए, अच्छी पे स्केल की नौकरी का झाँसा देकर बुलाए गए थे, 21 लोग को लखनऊ ले आया गया, बाकी 17 गाज़ियाबाद में उतार दिया गया
साहिबाबाद डिपो से लखनऊ के चारबाग होते हुए इन सभी 21 लोगों को पुलिस लाइन ले जाया गया, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर इन सभी से हुई थी ठगी
इन सभी को म्यांमार में एक बिल्डिंग में कैद रखा जाता था और साइबर स्कैम करने पर मजबूर किया जाता था
साइबर स्कैम करने से मना करने पर किया जाता था प्रताड़ित, भूखा रखा जाता इलेक्ट्रिक शॉक दिया जाता
साइबर स्कैम के माध्यम से चीनियों को फसाता था डिजिटल अरेस्ट गैंग
भारत सरकार ने 540 भारतीय नागरिकों को म्यांमार से छुड़वाया जिसमें 38 यूपी के थे
पुलिस लाइंस संगोष्ठी भवन में 4 घंटे की पूछताछ के बाद इन्हें वापस भेज दिया गया