diwali horizontal

रक्षाबंधन पर 600 दुकानें बंद।

0 74

रक्षाबंधन पर 600 दुकानें बंद।

Rakshabandhan News:लखनऊ नगर निगम के खिलाफ शहर के 600 व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है। अब लगातार 3 दिन से बंद चल रहे व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा।

उन्होंने गुरुवार को नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर दुकानें बंद पड़ी हैं।

 

3 दिन से बोहनी नहीं हुई। अगर नगर निगम इस बिल्डिंग को आज नहीं गिराता तो हम लोग अलीगंज के डंडहिया से कुर्सी रोड जाने वाल मुख्य मार्ग को बंद कर देंगे। बता दें कि पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश में डंडहिया मार्केट में एक पुरानी बिल्डिंग में दरार आ गई, जिससे वह झुक गई थी। सूचना पर मेयर सुषमा खर्कवाल नगर निगम के अधिकारियों के लेकर मौके पर पहुंचीं।

उन्होंने नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि इस बिल्डिंग के मालिक को तुरंत सूचित किया जाए। उन्हें नोटिस जारी कर कहा जाए कि बिल्डिंग को खुद जल्द से जल्द गिरा दें। मेयर के आदेश के बाद जिम्मेदारों ने आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग करके मार्केट को ही बंद कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.