diwali horizontal

बांदा में नए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का वर्चुअल लोकार्पण, क्षेत्रीय बिजली आपूर्ति होगी सुदृढ़

0 65

बांदा में नए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का वर्चुअल लोकार्पण, क्षेत्रीय बिजली आपूर्ति होगी सुदृढ़

बांदा : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आज जनपद बांदा में स्थापित 33/11 केवी क्षमता के नवीन विद्युत उपकेंद्र का लखनऊ कैम्प कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को सुचारु, स्थायी और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि इस उपकेंद्र के निर्माण से आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति और अधिक मजबूत होगी और उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज, ट्रिपिंग और अघोषित कटौती जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र के उद्योग, शैक्षणिक संस्थान और घरेलू उपभोक्ता इसका सीधा लाभ उठाएंगे।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह उपकेंद्र जनपद की बढ़ती आबादी और भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है और इससे लगभग बीस हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सभी के लिए बिजली” और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “ऊर्जा आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश” के विजन को साकार करने की दिशा में किया जा रहा है।श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में विद्युत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए नए उपकेंद्रों की स्थापना, जर्जर लाइनों का प्रतिस्थापन और ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपकेंद्र के संचालन और रखरखाव में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और उपभोक्ता संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उनका कहना था कि बिजली विभाग अब सेवा भाव से काम करने वाला विभाग बने, जहाँ हर उपभोक्ता को समयबद्ध समाधान और बेहतर सुविधा मिले।वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कार्यक्रम स्थल बांदा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष मालती वासु, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह, रविंदर गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.