
जानकीपुरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वादी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
जानकीपुरम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वादी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में पुलिस ने वादी पर जानलेवा फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक .32 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) और थाना जानकीपुरम की संयुक्त टीम द्वारा की गई।जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 को वादी अभिषेक सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी जानकीपुरम विस्तार ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि विपक्षीगण ने जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की, गाली-गलौज की और धमकी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मामले में थाना जानकीपुरम में मु0अ0सं0-245/2025 धारा 191(2)/109(2)/115(2)/351(2)/352 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक हेमेन्द्र सिंह को सौंपी गई थी।पुलिस टीम जब आरोपी की तलाश में क्षेत्र में पतारसी कर रही थी, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि हाल ही में एकेटीयू के पास गोली चलाने वाला व्यक्ति सीडीआरआई रोड पर एक पेड़ के पास बैठा है और वादी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीडीआरआई गेट नंबर 1 और 2 के बीच स्थित स्थान पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान आकाश तिवारी उर्फ अक्की पुत्र दिनेश तिवारी, निवासी ग्राम पिपरी, थाना माल, लखनऊ (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक .32 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।पुलिस ने बरामद हथियार के आधार पर दर्ज मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। आरोपी के विरुद्ध अन्य थानों और जनपदों से आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त का उद्देश्य अवैध असलहा रखकर क्षेत्र में भय फैलाना और वादी को धमकाकर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाना था।गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम/सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल मोहम्मद नदीम, अवधेश गिरी, संतोष कुमार, अमित कुमार गौतम, कांस्टेबल राघवेन्द्र प्रताप सिंह तथा थाना जानकीपुरम टीम के उपनिरीक्षक हेमेन्द्र सिंह, मनीष कुमार चौहान, कांस्टेबल गोविन्द सिंह और निर्मल कुमार शामिल रहे।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों में भय स्थापित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, अवैध असलहा रखने या धमकी देने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
