diwali horizontal

यू पी हमीरपुर एसपी ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की सुनी शिकायतें!

हमीरपुर LIVE 30/10/25

0 41

यू पी हमीरपुर एसपी ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की सुनी शिकायतें!

(सिटीजन वॉयस: हमीरपुर संवाददाता: सैय्यद जामिन)

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनकी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही व निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

जमरेही तीर गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत खराब

हमीरपुर:कुरारा (हमीरपुर) विकास खंड क्षेत्र के जमरेही तीर गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत खराब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात होने पर यह रास्ता दलदल व कीचड़ से भर जाता है। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्षेत्र के भौली गांव से जमरेही तीर के लिए लगभग तीन किलोमीटर कच्चा मार्ग बना हुआ है। यह यमुना की तलहटी में बस हुआ है। गांव तक आवागमन के लिए बना यह मार्ग बरसात होने पर कीचड़ व दलदल से भर जाता है। जिससे वाहन निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीमार लोगों को लाने के लिए एंबुलेंस भी गांव तक नहीं जा पाती है। तथा विद्यालय जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण के

लिए ग्रामीणों द्वारा जन प्रतिनिधियों से मांग की गई लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने से लोग बदहाली का जीवन काट रहे है। समाजसेवी गणेश तिवारी ने

विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर से इस सड़क के निर्माण के लिए मांग पत्र दिया था। तथा भौली से बचरौली तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने इस सड़क के निर्माण
कराए जाने की मांग की है।

कम्हरिया मेले से पहले बेतवा एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़

मौदहा:  हमीरपुर:  बुधवार से शुरू हुए प्रसिद्ध कम्हरिया मेले से पहले मंगलवार शाम दुर्ग से चलने वाली दुर्ग–कानपुर बेतवा एक्सप्रेस में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। स्थिति यह रही कि ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।
बताया गया कि मौदहा क्षेत्र के हजारों लोग छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और अन्य औद्योगिक नगरों में काम करते हैं, जो मेला और मोहर्रम के अवसर पर अपने घर लौटते हैं। यात्रियों की भीड़ के चलते वातानुकूलित कोच भी साधारण कोच की तरह भर गए।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को रायपुर से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में भी इसी तरह भारी भीड़ की संभावना है, क्योंकि कुल की फातिहा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे। स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

खराब मौसम से कृषि कार्य प्रभावित, किसानों में चिंता

हमीरपुर:  लगातार बदले मौसम के कारण क्षेत्र में कृषि कार्य ठप हो गया है। बृहस्पतिवार को भी पूरे दिन रुक रुक के  बारिश होती रही आसमान में बादल छाए रहे। जिससे किसानों को कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है l
किसानों ने बताया कि झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे बुवाई व जुताई का काम रुक गया है

किसान भूपेंद्र सिंह, सुरेश कुमार व विनय यादव ने बताया कि जब तक मौसम साफ नहीं होता, तब तक खेती का कार्य शुरू नहीं हो पाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.