
यू पी हमीरपुर एसपी ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की सुनी शिकायतें!
हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनकी शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही व निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

जमरेही तीर गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत खराब
हमीरपुर:कुरारा (हमीरपुर) विकास खंड क्षेत्र के जमरेही तीर गांव को जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत खराब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात होने पर यह रास्ता दलदल व कीचड़ से भर जाता है। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लिए ग्रामीणों द्वारा जन प्रतिनिधियों से मांग की गई लेकिन इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने से लोग बदहाली का जीवन काट रहे है। समाजसेवी गणेश तिवारी ने
कम्हरिया मेले से पहले बेतवा एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़

रेलवे सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को रायपुर से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में भी इसी तरह भारी भीड़ की संभावना है, क्योंकि कुल की फातिहा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे। स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
खराब मौसम से कृषि कार्य प्रभावित, किसानों में चिंता
