diwali horizontal

कूटरचित दस्तावेज़ों से ज़मीन पर कब्ज़ा करने की साजिश नाकाम, मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

0 45

कूटरचित दस्तावेज़ों से ज़मीन पर कब्ज़ा करने की साजिश नाकाम, मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के दक्षिणी जोन के अंतर्गत थाना मोहनलालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर ज़मीन पर कब्ज़ा करने की साजिश में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सत्येन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल निवासी ग्राम छिबऊखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ, उम्र लगभग 37 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी ने स्वयं को “अकल कुमार गुप्ता” बताकर फर्जी नाम से जमीन के दस्तावेजों में हेराफेरी की थी।मामला तब सामने आया जब 3 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता अरुण कुमार शुक्ला पुत्र पुत्तीलाल शुक्ला निवासी ग्राम करोरा, थाना नगराम, लखनऊ ने पुलिस में तहरीर दी। शिकायत में बताया गया कि उनकी नानी गंगोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद अवस्थी ने 11 दिसंबर 1998 को अपनी सम्पूर्ण भूमि उनके नाम वसीयत कर दी थी और 23 अगस्त 2000 को तहसील मोहनलालगंज में नामांतरण की प्रक्रिया भी पूरी कराई गई थी।शिकायतकर्ता ने बताया कि लिपिकीय त्रुटि के चलते ग्राम करोरा स्थित भूमिगाटा संख्या 425, 439 और 443 पर उनके नाम की जगह किसी “अकल कुमार गुप्ता पुत्र पुत्तीलाल गुप्ता” का नाम दर्ज हो गया, जबकि ऐसा कोई व्यक्ति गांव में नहीं रहता था। इसी त्रुटि का लाभ उठाते हुए भू-माफिया भगौती लाल निवासी ग्राम चौतरा, मितौली आदमपुर ने फर्जी “अकल कुमार गुप्ता” के नाम से कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर 21 जून 2025 को उक्त भूमि का विक्रय अपनी पत्नी महेश्वरी के नाम करा लिया। इसके बाद यह भूमि अब्दुला मोइंद, असद मोइद, आयुष, मोहम्मद हकीम और पुनीत वर्मा के नाम पर भी बेची गई।विवेचना के दौरान आरोप सत्य पाए गए और स्पष्ट हुआ कि यह पूरा प्रकरण फर्जी दस्तावेज़ों और झूठे गवाहों के माध्यम से रचा गया षड्यंत्र था। इस मामले में गवाह के रूप में झूठा बयान देने वाले अभियुक्त सुधीर पुत्र राजू निवासी ग्राम बहरौली को पहले ही 25 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, फर्जी “अकल कुमार गुप्ता” बनकर दस्तावेज़ों में शामिल हुआ सत्येन्द्र कुमार आज 4 नवम्बर 2025 को छिबऊखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया।थाना मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार, अभियुक्त से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अतुल सिंह और कांस्टेबल विकास जायसवाल शामिल रहे।गिरफ्तार अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार के खिलाफ थाना मोहनलालगंज में मुकदमा संख्या 343/25 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस तथा मुकदमा संख्या 185/20 धारा 323/504/506 भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग दर्ज है।
मोहनलालगंज पुलिस की यह कार्रवाई भूमि माफियाओं और फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए ठगी करने वालों के खिलाफ एक सख्त चेतावनी मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसी धोखाधड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.