
थाना माल क्षेत्र में महिला हत्या कांड का खुलासा, पति समेत पाँच हत्यारे गिरफ्तार सर्विलांस टीम और थाना माल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता
थाना माल क्षेत्र में महिला हत्या कांड का खुलासा, पति समेत पाँच हत्यारे गिरफ्तार सर्विलांस टीम और थाना माल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना माल क्षेत्र में हुई अज्ञात महिला की हत्या के मामले का लखनऊ पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। डीसीपी उत्तरी की सर्विलांस टीम और थाना माल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पाँच शातिर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पाँच मोबाइल फोन और 1300 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का पति राजू गुप्ता भी शामिल है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।घटना का खुलासा 3 नवम्बर 2025 को हुआ, जब थाना माल क्षेत्र के ग्राम बसहरी स्थित आम के बाग में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास शुरू किए। बाद में मृतका की बेटी सुमन ने फोटो, कपड़े और सैंडिल देखकर शव की पहचान अपनी मां पूजा देवी के रूप में की। सुमन ने पुलिस को बताया कि उसकी मां पूजा देवी की शादी राजू गुप्ता से हुई थी, जो अकसर उससे झगड़ा करता था। सुमन की तहरीर पर थाना माल में राजू गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी उत्तरी के निर्देशन में सर्विलांस टीम और थाना माल की संयुक्त जांच शुरू की। भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के विश्लेषण और मुखबिर खास की सूचना पर 5 नवम्बर की रात काकराबाद अंडरपास से पाँचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजू गुप्ता (56 वर्ष), मो. शकील (54 वर्ष), सर्वेश (40 वर्ष), राजेश कुमार (27 वर्ष) और अनीस (65 वर्ष) के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी राजू गुप्ता ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने दो वर्ष पूर्व पूजा देवी से विवाह किया था। यह पूजा देवी की भी दूसरी शादी थी। मृतका की पहली शादी से तीन संतानें थीं सुमन, कृष्ण और मोनू। शादी के बाद दोनों के बीच आर्थिक विवाद बढ़ने लगे। पूजा देवी बार-बार पैसों की मांग करती थी और राजू गुप्ता को उसकी पहली पत्नी के बच्चों से मिलने नहीं देती थी। इसी तनाव के चलते राजू गुप्ता ने अपने परिचित अनीस को अपनी परेशानी बताई। अनीस ने उसे तीन अन्य लोगों शकील, सर्वेश और राजेश से मिलवाया, और सभी ने मिलकर पूजा देवी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।योजना के तहत 31 अक्टूबर 2025 को अभियुक्तों ने पूजा देवी को बहला-फुसलाकर ग्राम बसहरी, मड़वाना, थाना माल क्षेत्र के आम के बाग में बुलाया और वहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छिपाकर सभी फरार हो गए। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त मोबाइल फोन और नगद रुपये बरामद किए हैं।इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना माल नवाब अहमद, उपनिरीक्षक अभय कुमार बाजपेयी, हरिओम सिंह, क्राइम/सर्विलांस टीम प्रभारी मनीष कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप सिंह, आशीष, रजत कौशिक और राजीव सिंह शामिल रहे।लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने इस केस के त्वरित और सटीक अनावरण को अपनी बड़ी उपलब्धि बताया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 303/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस थाना माल के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।यह मामला लखनऊ पुलिस की सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से अपराधों के त्वरित अनावरण की क्षमता का एक और उदाहरण साबित हुआ है।