diwali horizontal

लखनऊ में ANTF की बड़ी कार्रवाई: 1.5 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

0 51

लखनऊ में ANTF की बड़ी कार्रवाई: 1.5 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ: लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। विभूतिखंड इलाके में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 550 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को गोरखपुर एएनटीएफ यूनिट और विभूतिखंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहीद पथ के पास कामता चौराहे के नजदीक एक कार में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बीबीडी विराज टावर के सामने खड़ी एक अर्टिगा कार को घेर लिया। तलाशी में कार से चालाकी से छिपाई गई हेरोइन बरामद हुई और तीनों आरोपी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अनस (24), नासिर अली (55) — दोनों बाराबंकी के टिकरा उस्मा गांव के निवासी — और मोहम्मद अरसलान (21), लखनऊ के गोसाईगंज निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने गांव के ही एक व्यक्ति से हेरोइन लेकर उसे बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने बरामदगी में हेरोइन के अलावा अर्टिगा कार, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 8,900 रुपये नकद भी कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि टिकरा उस्मा गांव पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम रहा है और यहां से कई तस्कर पहले भी पकड़े जा चुके हैं।

तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और सप्लाई चेन की जांच कर रही है ताकि इस धंधे से जुड़े बाकी लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.