
पान-मसाला, सिगरेट पर लगेगा नया टैक्स!
इंडिया Live: लोकसभा में शुक्रवार को *‘हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025’* पास हो गया, जिसके तहत सरकार अब पान मसाला, गुटखा, सिगरेट और ऐसे अन्य *डिमेरिट या सिन गुड्स* पर अतिरिक्त टैक्स वसूलेगी। सरकार का कहना है कि इन चीज़ों का सेवन देश में बीमारियाँ बढ़ाता है और स्वास्थ्य पर भारी बोझ डालता है, इसलिए इन पर ज्यादा टैक्स लेने से लोग इन्हें कम खरीदेंगे और इस टैक्स से मिलने वाला पैसा *जनता की हेल्थ सिक्योरिटी और देश की नेशनल सिक्योरिटी* को मजबूत करने में खर्च होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सेस सिर्फ उन्हीं वस्तुओं पर लगेगा जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती हैं, जरूरी चीज़ों की कीमत इससे नहीं बढ़ेगी। सरकार चाहती है कि इससे आने वाला पैसा अस्पतालों, स्वास्थ्य सुविधाओं, जागरूकता अभियानों, सैनिकों और सुरक्षा ढांचे को बेहतर बनाने में लगे। हालांकि विपक्ष ने यह कहते हुए चिंता जताई कि टैक्स बढ़ने से छोटे उद्योगों और लाखों मजदूरों पर असर पड़ सकता है और सेस लागू करने से ‘इंस्पेक्टर राज’ भी बढ़ सकता है, लेकिन सरकार का मानना है कि यह कदम स्वास्थ्य-हानिकारक उत्पादों पर निर्भरता घटाने के साथ-साथ देश के सुरक्षा ढाँचे में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। कुल मिलाकर यह बिल भारतीय अर्थव्यवस्था में एक नई टैक्स व्यवस्था शुरू करता है, जिसका लक्ष्य है—*हानिकारक वस्तुओं से पैसा लेकर देश की सेहत और सुरक्षा को मजबूत करना।*