diwali horizontal

सिद्धार्थनगर: रबी उत्पादकता गोष्ठी में नव प्रवर्तकों का सम्मान, सांसद जगदम्बिका पाल ने बढ़ाया हौसला

0 28

सिद्धार्थनगर: रबी उत्पादकता गोष्ठी में नव प्रवर्तकों का सम्मान, सांसद व प्रशासन ने बढ़ाया हौसला

जनपद सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में आयोजित रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला के समापन अवसर पर नव प्रवर्तक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने विज्ञान क्लब सिद्धार्थनगर से जुड़े नव प्रवर्तकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कृषि, तकनीक, सामाजिक सुरक्षा और पर्यावरण से जुड़े नवाचारों को सराहा गया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे नवाचार न केवल किसानों और समाज के लिए उपयोगी हैं, बल्कि युवाओं को नई दिशा देने का कार्य भी करते हैं।

   

सम्मानित नव प्रवर्तक और उनके नवाचार

सम्मानित नव प्रवर्तक नवाचार
अभिषेक चौधरी किसान मित्र रोबोट
राज चौधरी अंधों की छड़ी
हंसराज गैस चालित पंपिंग सेट
अभय कुमार केले के रेशे से विभिन्न सामग्री
मनीष कुमार महिला सुरक्षा हेतु इलेक्ट्रिक चूल्हा/चप्पल
मुहम्मद अहमद हर्बल औषधि

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे नव प्रवर्तकों को मंच देकर सम्मानित करना जिले में नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में मौजूद किसानों और युवाओं ने भी इन नवाचारों में गहरी रुचि दिखाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.