
लखनऊ के ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ से सजावटी गमलों की लूट: LDA सख्त, वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के नवनिर्मित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन के बाद सामने आई सजावटी गमलों की चोरी की घटना ने प्रशासन को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ पुलिस को पत्र लिखकर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अहम साक्ष्य मानते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद शुरू हुई ‘लूट’
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसंत कुंज योजना के अंतर्गत बने भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया था। इस अवसर को भव्य बनाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर, बसंत कुंज रोड और प्रेरणा स्थल मार्ग पर सैकड़ों आकर्षक और रंग-बिरंगे सजावटी गमले लगाए गए थे।
कार्यक्रम समाप्त होते ही कुछ लोगों ने शहर की तहजीब और सार्वजनिक जिम्मेदारी को नजरअंदाज करते हुए इन गमलों को उठाना शुरू कर दिया।
कार और बाइक में भरकर ले गए सरकारी संपत्ति
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मध्यम और उच्च वर्ग के लोग कारों, महंगी बाइकों और यहां तक कि पैदल ही सरकारी गमले उठाकर ले जा रहे हैं। इस घटना में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। LDA कर्मचारियों के अनुसार, सजावट के लिए लगाए गए आधे से अधिक गमले चोरी हो चुके हैं, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
LDA और पुलिस सख्त, जांच तेज
मामला सामने आते ही LDA ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बचे हुए गमलों को संबंधित मार्गों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया। प्राधिकरण का कहना है कि यह केवल चोरी का मामला नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय स्मारक और राजधानी की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर वाहन नंबरों की पहचान कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
प्रशासन का संदेश
LDA ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति की चोरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई तय है। प्रशासन का उद्देश्य राजधानी की सुंदरता और प्रतिष्ठा को बनाए रखना है।