diwali horizontal

चंचल जागरण ग्रुप के विशाल भगवती जागरण का हुआ आयोजन

0 327
अमेठी : मुसाफिरखाना विकासखण्ड के निजामुद्दीनपुर चौराहे पर दीपावली के दिन स्थापित लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन के पूर्व मंगलवार की बीती रात चंचल जागरण ग्रुप का विशाल भगवती जागरण आयोजित हुआ। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत सिंह ने मां की पूजा अर्चना कर जागरण मंच का फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूवात की।
इस मौके पर कलाकार जितेंद्र सिंगर ने अपनी आवाज से मां की महिमा का गुणगान कर संगतों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद अम्बेडकरनगर की श्रेया सिंह ने 2 घंटे तक जागरण में माता की भेंटे सुनाई। सरस्वती वंदना सुनकर संगत आनंद विभोर हो गए। कलाकारों ने रहमत लाई अंबे ने साडे घर जगराता होया आदि भी सुनाया।
भक्ति गानों पर श्रद्धालु रात भर भाव बिभोर दिखे। पूरे पांडाल को लाइटों से सजाया गया था। रातभर संगत ने इसका खूब आनंद लिया। आयोजक कमेटी मण्डल ने आए हुए सभी अतिथि जनों को चन्दन का टीका व गमछा भेंटकर सम्मानित किया।इस मौके पर राजकुमार यादव, हनुमन्त विश्वकर्मा, देवेश पांडेय, राजू ओझा, राजू पंडित, पवन तिवारी, डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, मो. रेहान, संजय गुप्ता, बबलू सिंह सैनी, सत्यभान सिंह, विकास मान यादव, रामसजीवन यादव, सुरेश, दिलीप साहू, लकी सिंह सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.