diwali horizontal

मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा नेता

0 148
कन्नौज।  जलालपुर ठाकुरन में  एक व्यक्ति की मौत पर पुलिस प्रताड़ना का आरोप परिवार द्वारा लगाए जाने के बाद सीतापुर के पूर्व विधायक सहित जिले के कई सपा नेता पीड़ित परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे l
समाजवादी पार्टी के सीतापुर के पूर्व विधायक राकेश राठौर ने कन्नौज के जलालपुर ठाकुरन में कैलाश राठौर की हत्या के बाद पुलिश प्रताड़ना से उनके पारवारिक सदस्य तुकमान राठौर द्वारा आत्महत्या की खबर पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये घर पहुँचे इस मौके पर उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा जिस तरह  हत्या के बाद पीड़ित परिवार को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया उससे तो यही प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई व्यवस्था नही है जिसको न्याय की जरूरत है उसकी जगह उसे ही अपराधी बनाने का काम उत्तर प्रदेश की पुलिस लगी है लेकिन पुलिस के लोग ये जान ले कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो हम समाजवादी लोग पुलिस की ईंट से ईंट बना देंगे इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पूर्व विधायक कल्याण सिंह संजय प्रधान वीरपाल सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.