diwali horizontal

लखनऊ में पकड़ा गया खूखांर बाघ,

0 298

लखनऊ Live: लखनऊ में जिस बाघ ने 100 दिनों से अपनी दहशत को बरकरार रखा था। अंततः वन विभाग के अथक प्रयासों से  पकड़ा गया। बुधवार शाम को जोन 2 बनकर्मी ने उसे ट्रैकुलाइस किया

पहला डार्ट लगने पर खूखार होकर सबके ऊपर दहाड़कर  आक्रमण करने लगा 1 किलोमीटर तक दौड़ा तक दूसरा डार्ट निशाने पर लगने के पश्चात बाघ बेहोश हुआ। बाघ की आयु 4-5 वर्ष है। वजन 250 किलो है।

काफी समय से आतंक का पर्याय बना था। रहमानखेड़ा और क्षेत्र में आतंक मचा रखा था बाघ के पकड़े जाने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया था। और वनविभाग का शुक्रिया अदा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.