
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल तो गदगद हुए CM योगी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: IND BEAT AUS:आज (5 मार्च) ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
इसके बाद टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई में विजेता टीम के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह बना ली। टीम इंडिया की इस जीत ने देशभर में खुशी का माहौल पैदा कर दिया। जब से टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तभी से बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इस बीच सीएम योगी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। विराट कोहली सेमिफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने जिन्होंने 84 रन की बेहद शानदार पारी खेली।
मालूम हो कि 2023 में वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा था। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल चकनाचूर कर दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रोते-रोते ड्रेसिंग रूम की तरफ गए थे। विराट कोहली, केएल राहुल, सिराज समेत सभी खिलाड़ियों के आंखों में आंसू थे। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के साथ ही वो आंसू अब मुस्कान में बदल गए।