diwali horizontal

लखनऊ में एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में दबोचा, राजधानी व खीरी में दो दर्जन से अधिक वारदातों में था वांछित

0 59

लखनऊ में एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में दबोचा, राजधानी व खीरी में दो दर्जन से अधिक वारदातों में था वांछित

लखनऊ: पूर्वी जोन की क्राइम ब्रांच और थाना गोमतीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहा एक लाख रुपये का इनामी शातिर लुटेरा अनुभव शुक्ला उर्फ राजा उर्फ अनुभव मिश्रा को मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अभियुक्त खीरी जनपद के शिवपुरी इलाके का रहने वाला है और राजधानी लखनऊ समेत खीरी जिले के कई थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित था। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने साथी ब्रजेश तिवारी उर्फ विष्णु के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था।पुलिस को ग्वारी पुल रेलवे लाइन के पास संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली थी। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो संदिग्ध युवक ने खुद को घिरता देख पुलिस पर दो बार फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसकी पहचान अनुभव शुक्ला के रूप में हुई।अभियुक्त के कब्जे से .32 बोर की एक पिस्टल, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, पीली धातु की एक चेन का टुकड़ा, दो कान की बालियों के टुकड़े और एक टिक्की बरामद की गई है। पूछताछ में अनुभव ने हाल के दिनों में राजधानी लखनऊ और जनपद खीरी में की गई लूट व चोरी की कई घटनाओं को कबूल किया है।उसने बताया कि 28 जून को थाना गोमतीनगर क्षेत्र के विवेकखंड में महिला से चेन और पेंडेंट की लूट की थी, इसके बाद उसी दिन कृष्णानगर और विकासनगर में दो महिलाओं को निशाना बनाकर गहने छीने। 27 जून को खीरी जिले में खाद की दुकान के बाहर से बाइक चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त बेहद शातिर और संगठित ढंग से वारदात करता था।अनुभव शुक्ला के खिलाफ कोतवाली सदर खीरी, विकासनगर, गोमतीनगर, कृष्णानगर और अन्य थानों में कुल दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, झपटमारी, हथियारों की अवैध तस्करी, गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर उच्चाधिकारियों द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को राजधानी में सक्रिय लूट और झपटमारी करने वाले गिरोहों के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इससे पहले 1 जुलाई को आरोपी का साथी ब्रजेश तिवारी उर्फ विष्णु भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तारी में थाना गोमतीनगर के प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी और सर्विलांस प्रभारी अमरनाथ चौरसिया के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिकारियों के अनुसार अभियुक्त के अन्य आपराधिक संपर्कों की भी गहराई से जांच की जा रही है।लखनऊ पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी में बढ़ते झपटमारी और लूट की घटनाओं के बीच जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत करने वाली कही जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.