
कार लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर 24 घंटे में गिरफ्तार, ₹3.5 लाख नकद व कूटरचित दस्तावेज बरामद
कार लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर 24 घंटे में गिरफ्तार, ₹3.5 लाख नकद व कूटरचित दस्तावेज बरामद
लखनऊ: हजरतगंज थाना पुलिस ने कार लोन दिलाने का झांसा देकर डाउन पेमेंट की रकम हड़पने वाले एक शातिर ठग को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर लोगों को झांसे में लेता था और कूटरचित दस्तावेज दिखाकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका था।पुलिस के अनुसार, पीड़ित किशन गुप्ता, निवासी तेलीबाग, लखनऊ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका सिबिल स्कोर खराब होने के कारण लोन स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति जिसने खुद को “अभिषेक शर्मा” बताया, ने पीड़ित से संपर्क कर खुद को Poonawalla Fincorp से जुड़ा एजेंट बताया और लोन दिलाने का दावा किया। आरोपी ने ₹8,15,000 का फर्जी लोन स्वीकृति पत्र भेजकर भरोसा दिलाया और डाउन पेमेंट के नाम पर ₹1,68,541 एक बैंक खाते में जमा करवा लिए। पैसे मिलते ही आरोपी ने कॉल उठाना बंद कर दिया।हजरतगंज पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की पहचान विनोद शाताराम गड़ाखपाटिल उर्फ अभिषेक शर्मा (निवासी – फ्लैट नं. 501, बालाजी अपार्टमेंट, रामलिंगम रोड, थाना शिरूर, पुणे, महाराष्ट्र) के रूप में की। उसे राणा प्रताप मार्ग, शाहनजफ रोड से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फर्जी एजेंट बनकर कार शोरूमों में ऐसे लोगों की तलाश करता था जिनका लोन आवेदन खराब सिबिल स्कोर के चलते रिजेक्ट हो चुका हो। फिर वह उन्हें फर्जी लोन स्वीकृति पत्र भेजकर डाउन पेमेंट जमा कराने को कहता था और उसके बाद फरार हो जाता था।पुलिस ने आरोपी के पास से ₹3.5 लाख नगद, दो मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, दो आधार कार्ड, 84 कूटरचित दस्तावेज, एक बैग और अन्य सामग्रियां बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ थाना हजरतगंज में मुकदमा संख्या 0179/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 336(3), 337, 338 व 340(2) शामिल की गई हैं।आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। इस सफल कार्रवाई को महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह, कांस्टेबल अनुराग यादव और शैलेन्द्र की टीम ने अंजाम दिया।
