
कृष्णानगर पुलिस ने धोखाधड़ी के फरार आरोपी को लखीमपुर खीरी से दबोचा, न्यायालय ने जारी किया था गैरजमानती वारंट
कृष्णानगर पुलिस ने धोखाधड़ी के फरार आरोपी को लखीमपुर खीरी से दबोचा, न्यायालय ने जारी किया था गैरजमानती वारंट
ठगी व विश्वासघात के मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से बढ़ी पुलिस की साख, लगातार चल रहा अभियान जारी
लखनऊ: लखनऊ पुलिस की कृष्णानगर थाना टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए धोखाधड़ी और विश्वासघात के संगीन मामले में वांछित आरोपी दिलीप कुमार मौर्य को लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णानगर में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 406 और 420 के तहत मामला दर्ज था, जिसमें न्यायालय ने गैरजमानती वारंट भी जारी किया था।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिलीप कुमार मौर्य, पुत्र गदाधर प्रसाद, निवासी फत्तेपुर कोतवाली सदर, लखीमपुर खीरी लंबे समय से फरार था और न्यायालय की प्रक्रिया से बचता रहा। संकटा देवी मंदिर के पास थाना सदर क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार शाम उसे दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लखनऊ लाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसकी अग्रिम कानूनी कार्यवाही जारी है।कृष्णानगर थाना प्रभारी प्रद्युम्न कुमार सिंह और उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह की संयुक्त टीम ने इस गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे फरार आरोपियों की तलाश में लगी है जो न्याय व्यवस्था से भागने का प्रयास करते हैं।इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली और तत्परता को लेकर संतोष व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के कठोर पालन को सुनिश्चित किया जाएगा।यह गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस की न्याय व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता और अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस विभाग ने कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में भय पैदा होगा और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में मदद मिलेगी।
