
अखिलेश बोले- बुरे दिन आने वाले हैं।
Loksabha Monsoon Session: लोकसभा के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है। बिहार वोटर वेरिफिकेशन और अमेरिका के टैरिफ लगाने वाले मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया। संसद पहुंचे अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और ट्रम्प के रिश्ते को लेकर निशाना साधा।
कहा- 11 सालों से क्या स्टडी चल रही थी। पिछले 11 वर्षों से यह सरकार लगातार दोस्ती के बाद दोस्ती करती रही। आज हमें ये दिन देखने पड़ रहे हैं। यह शुरुआत है बुरे दिनों की। इस देश के नौजवानों को नौकरी चाहिए। अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोजगार मिलेगा। अगर इस तरह की रुकावट होगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा?
इधर, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा- अमेरिका भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने जा रहा है। कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने मोदी के बारे में कहा था, ‘मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन मुझे पाकिस्तान से प्यार है’।
उन्होंने कहा कि ट्रम्प का व्यवहार पूरी दुनिया में दूसरे देशों के प्रति ऐसा है कि जैसे वे राजा हों और दूसरे लोग प्रजा हों। ऐसा कभी किसी बड़े और ताकतवर देश ने दूसरे देशों के साथ नहीं किया। हिंदुस्तान को नए सिरे से सोचना होगा।