School 1 horizontal

बिजनौर में व्यक्ति को बांधकर पीटने वाली वायरल वीडियो के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया संज्ञान लेकर की निरोधात्मक कार्रवाई

Plant 1 horizontal
0 36

बिजनौर में व्यक्ति को बांधकर पीटने वाली वायरल वीडियो के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया संज्ञान लेकर की निरोधात्मक कार्रवाई

लखनऊ: थाना बिजनौर पुलिस ने ग्राम शाहपुर मझिगवां में एक व्यक्ति को बांधकर पीटने की वायरल वीडियो के संबंध में संज्ञान लेते हुए आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित और प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की है। इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।यह मामला 30 जुलाई 2025 को सामने आया जब सोशल मीडिया पर ग्राम शाहपुर मझिगवां का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को बांधकर पीटा जा रहा था। इस वीडियो के आधार पर थाना बिजनौर में मु0अ0सं0-235/2025 के तहत धारा 127(2)/115(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।31 जुलाई 2025 को पुलिस टीम जब जांच के सिलसिले में ग्राम शाहपुर मझिगवां पहुँची, तो वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे और आपस में भिड़ंत की स्थिति बन गई। पुलिस की समझाने की कोशिश के बावजूद भी हालात बिगड़ने लगे। इस स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील कुमार (45 वर्ष), दिवाकर नाथ (35 वर्ष), अनिल शर्मा (35 वर्ष), सरोज (40 वर्ष), गंगाधर (56 वर्ष) और शेरबहादुर (32 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम शाहपुर मझिगवां के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि यदि समय रहते उन्हें नहीं रोका जाता, तो ये आरोपी गंभीर संज्ञेय अपराध को अंजाम देते हुए लोक शांति को भंग कर सकते थे।पुलिस ने आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस 2023 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को कानूनी दायरे में लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।थाना बिजनौर पुलिस टीम, जिसमें उ0नि0 दीपक कश्यप, उ0नि0 विपिन कुमार, उ0नि0 चरन सिंह, उ0नि0 रामराज सिंह और का0 मनोज कुमार शामिल थे, ने इस मामले में तत्परता और कुशलता से काम किया। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.