School 1 horizontal

बुंदेलखण्ड विकास निधि से जालौन को 1.39 करोड़ की सौगात, गौरा भूपका-इटवां कनार संपर्क मार्ग का होगा निर्माण

Plant 1 horizontal
0 46

बुंदेलखण्ड विकास निधि से जालौन को 1.39 करोड़ की सौगात, गौरा भूपका-इटवां कनार संपर्क मार्ग का होगा निर्माण

जालौन,लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र के सतत विकास के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 में बुंदेलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) के अंतर्गत जनपद जालौन को 1 करोड़ 39 लाख 61 हजार रुपये की धनराशि मंजूर की है। यह धनराशि जिले की एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के क्रियान्वयन के लिए स्वीकृत की गई है, जिससे ग्रामीण संपर्क में सुधार होगा और स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।नियोजन विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार यह धनराशि जनपद जालौन के गौरा भूपका से इटवां कनार संपर्क मार्ग के निर्माण पर व्यय की जाएगी। शासनादेश की प्रति मुख्य विकास अधिकारी, जालौन को भेज दी गई है ताकि निर्माण कार्यों की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।शासनादेश में यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग केवल निर्धारित परियोजना पर ही किया जाए और सभी निर्माण कार्य मानक विशिष्टियों के अनुरूप हों। किसी अन्य प्रयोजन में इस राशि का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।यह परियोजना बुंदेलखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। संपर्क मार्ग के निर्माण से क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.