
रेलवे की नीलामी प्रक्रिया पर व्यापारियों का विरोध, संदीप बंसल के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक से मिले पदाधिकारी

रेलवे की नीलामी प्रक्रिया पर व्यापारियों का विरोध, संदीप बंसल के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक से मिले पदाधिकारी
लखनऊ: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने निशातगंज क्षेत्र में रेलवे द्वारा पुनः भूखंड स्वामियों को नीलामी की नोटिस दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने किया।संदीप बंसल ने बैठक में स्पष्ट कहा कि इस मसले पर देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह पहले ही अपनी सहमति जताते हुए नीलामी प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश दे चुके हैं, इसके बावजूद विभागीय स्तर पर कुछ अधिकारी और कर्मचारी व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताया।बंसल ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया कि रक्षा मंत्री की मंशा के अनुसार निशातगंज क्षेत्र में प्रस्तावित नीलामी को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए और व्यापारियों को अनावश्यक तनाव से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अपने व्यवसाय के माध्यम से स्थानीय आर्थिक गतिविधियों में योगदान दे रहे व्यापारी वर्ग को इस प्रकार की कार्रवाई से मानसिक और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।जवाब में मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उन्हें रक्षा मंत्री की ओर से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं और रेलवे का प्रयास रहेगा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विभाग व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करेगा।इस प्रतिनिधिमंडल में लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम तथा निशातगंज महामंत्री विपिन अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि वह रक्षा मंत्री की स्पष्ट सहमति के आलोक में इस नीलामी प्रक्रिया को स्थायी रूप से निरस्त करे ताकि निशातगंज क्षेत्र के व्यापारी शांति और विश्वास के साथ अपने व्यापार को जारी रख सकें।