
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण: उत्तर प्रदेश में केज फ्री मुर्गी पालन की आदर्श प्रणाली पर तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला सम्पन्न

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण: उत्तर प्रदेश में केज फ्री मुर्गी पालन की आदर्श प्रणाली पर तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला सम्पन्न
लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ में सरकारी, अर्धसरकारी विभागों, संस्थाओं व रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को दक्ष और सक्षम बनाने के उद्देश्य से सतत रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में 1 से 3 अगस्त, 2025 तक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश तथा पीपुल फॉर एनीमल पब्लिक पोलिसी फाउंडेशन (PFA-PPF), नई दिल्ली के सहयोग से “केज फ्री मुर्गी पालन की आदर्श प्रणाली आधारित” विषय पर तीन दिवसीय आवासीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू के संरक्षण व अपर निदेशक सुबोध दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के निदेशक (प्रशासन एवं विकास) डॉ. योगेन्द्र सिंह पंवार, अपर निदेशक (कुक्कुट) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद माहौर, उप निदेशक (पोल्ट्री) डॉ. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, निदेशक (रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र) डॉ. राजीव कुमार सक्सेना सहित पीएफए-पीपीएफ, नई दिल्ली से गौरी मौलेखी ने प्रतिभाग किया। इन सभी विशेषज्ञों ने केज फ्री प्रणाली, मुर्गियों के स्वास्थ्य प्रबंधन, रोग नियंत्रण, जैविक सुरक्षा उपायों व सतत पशु कल्याण पर गहन चर्चा की।प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिभागियों के तकनीकी प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया और पोल्ट्री पालकों की शंकाओं का समाधान भी किया। प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकों व नीतिगत दृष्टिकोणों की जानकारी दी गई जिससे वे अपने क्षेत्र में केज फ्री पोल्ट्री फार्मिंग को अपनाने और बढ़ावा देने में सक्षम बन सकें।कार्यक्रम का समापन ब्राजील स्थित सर्टीफाइड ह्यूमन संस्था के प्रबंध निदेशक लुईज मैजोन द्वारा किया गया। उन्होंने वैश्विक मानकों पर आधारित केज फ्री प्रणाली की विशेषताओं, उपभोक्ता रुझानों और अंतरराष्ट्रीय अनुभवों को साझा किया।कार्यक्रम की सफलता में आयोजन प्रभारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. विनीता रावत, डॉ. शिवबचन सिंह यादव व उनकी टीम ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ. गुप्ता ने सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।