School 1 horizontal

आशियाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 21 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

Plant 1 horizontal
0 46

आशियाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 21 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण के लिए की जा रही सघन चेकिंग और सतर्कता अभियान के अंतर्गत आशियाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 21 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें बुलेट, यामाहा, अपाचे आरटीआर, बजाज प्लैटिना, हीरो ग्लैमर, स्प्लेंडर, पैशन प्रो, एचएफ डीलक्स, टीवीएस स्पोर्ट्स, होंडा शाइन, होंडा साइन, और सीडी डीलक्स जैसी विभिन्न कंपनियों की गाड़ियां शामिल हैं। कई वाहनों की नंबर प्लेट भी गायब थी, जिससे गिरोह की पेशेवर कार्यशैली का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।यह कार्रवाई थाना आशियाना क्षेत्र स्थित देवीखेड़ा रोड के पास उस समय की गई, जब प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवकों को रोका। इनसे की गई पूछताछ में वे मोटरसाइकिलों के कागजात नहीं दिखा सके और उनके बयान संदिग्ध पाए गए। सघन पूछताछ और पुलिसिया कार्यवाही में खुलासा हुआ कि यह गिरोह लखनऊ और आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें कम कीमत में बेचने का काम करता था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूरज गौतम उर्फ छोटू निवासी जयनगर, बाराबंकी; सुमित सिंह उर्फ शानू निवासी अमराई गांव, थाना काकोरी; अभिषेक राजपूत उर्फ गंगू निवासी हरिदासखेड़ा, थाना काकोरी; रवि थापा उर्फ एनडी निवासी बालू अड्डा, थाना ठाकुरगंज; और सूरज उर्फ अंश सिंह निवासी बसंत विहार कॉलोनी, थाना काकोरी के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे सुनसान स्थानों, गलियों, और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चुराते थे और उन्हें अलग-अलग इलाकों में पहचान छिपाकर बेच देते थे।पुलिस ने बरामद बाइकों के इंजन और चेसिस नंबरों के आधार पर चोरी की घटनाओं से संबंधित विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों को जोड़ना शुरू कर दिया है। अब तक थानाक्षेत्र आशियाना, सुशांत गोल्फ सिटी, काकोरी, चिनहट, गौतमपल्ली और विभूतिखंड से संबंधित कई मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें आशियाना थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 241/25 धारा 379 आईपीसी, 275/25 धारा 379/411 आईपीसी और 281/25 धारा 41/411 की धाराएं प्रमुख हैं।आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। बरामद सभी मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आशियाना पुलिस की इस सफलता को वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निगरानी में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन व्हीकल रीकवरी’ का हिस्सा है, जिसके तहत राजधानी में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के साथ उपनिरीक्षक विकास यादव, राहुल कुमार, चंद्रभानु सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार यादव, सतेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी शैलेन्द्र यादव, अरुण कुमार, रामबाबू यादव, अभिनव यादव, सुशील कुमार, सुधाकर पटेल, नितिन कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, दीपक यादव, अजय यादव, विजय कुमार सिंह, अजय सिंह और राम गोपाल यादव की भूमिका उल्लेखनीय रही।स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने आशियाना पुलिस की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है। आम जनमानस को विश्वास है कि इस प्रकार की त्वरित और ठोस कार्रवाई से शहर में अपराध पर नियंत्रण स्थापित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.