
लखनऊ से लापता युवती दिल्ली से बरामद।
Lucknow Crime News:लखनऊ से लापता युवती दिल्ली से बरामद। 20 वर्षीय युवती हज़रतगंज क्षेत्र स्थित ऑफिस से हुई थी लापता अमीनाबाद निवासी युवती के परिजनों ने हज़रतगंज थाने मे दर्ज कराई थी 21 अगस्त को गुमशुदगी पुलिस ने जांच के दौरान युवती को दिल्ली मे होना पाया सब इंस्पेक्टर आकाश का सराहनीय कार्य 20 वर्षीय अनन्या को दिल्ली से बरामद किया पुलिस ने QR कोड के ज़रिये दिल्ली जा चुकि युवती को बरामद किया।घरवालों से नाराज़ होने के चलते खुद चली गयी थी दिल्ली हज़रतगंज पुलिस ने 48 घण्टे मे सकुशल अनन्या को दिल्ली से बरामद कर लखनऊ पहुंची परिजनों को पुलिस ने बेटी अनन्या को सौंपा। अनन्या के परिवार ने हजरतगंज पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।