diwali horizontal

लखनऊ: कांग्रेस ने जीएसटी रोल बैक को राहुल गांधी की विजय बताया

0 59

लखनऊ: कांग्रेस ने जीएसटी रोल बैक को राहुल गांधी की विजय बताया

लखनऊ: कल 22 सितंबर को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ दरों का रोल बैक दिवस है। भाजपा द्वारा इस नीतिगत असफलता के उत्सव को मनाना हास्यास्पद है। प्रधानमंत्री ने आज अपने राष्ट्र सम्बोधन में जीएसटी की उच्च दरों के आठ साल से चली आ रही जनविरोधी लूट के रोल बैक पर खुद और सरकार की पीठ थपथपाई, लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि असली श्रेय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जाता है।अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी आठ वर्षों से जीएसटी की भारी दरों के खिलाफ लगातार लड़ते आ रहे थे। उनकी मांगों के अनुरूप अंततः सरकार ने पांच स्लैब वाली गब्बर सिंह टैक्स संरचना को सिकोड़कर दो स्लैब में बदलने का निर्णय लिया, जो कांग्रेस की नीतिगत विजय है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी जीएसटी के विरोध में नहीं थी और जनहितैषी ढांचे में इसे पास करने का समर्थन करती रही। लेकिन 2017 में मोदी सरकार द्वारा लागू की गई पांच स्लैब में 28 प्रतिशत तक की उच्च दरों वाली संरचना ने आम जनता पर भारी बोझ डाला। तब राहुल गांधी और कांग्रेस ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा और इसके विरोध में लगातार आवाज उठाई।अजय राय ने कहा कि अब आठ साल बाद आम लोगों के शोषण को देखते हुए दो टैक्स स्लैब में सुधार किया जाना सीधे राहुल गांधी की मांगों को स्वीकार करने के समान है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस निर्णय के पीछे राहुल गांधी के दूरदर्शितापूर्ण नेतृत्व और सतत प्रयासों का योगदान सबसे अहम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.