
पवित्र उर्फ पम्मी नाम के एक व्यक्ति ने 5 साल की बच्ची को मंदिर में ले जाकर किया दुष्कर्म।
Agra News : घटना आगरा की है पवित्र उर्फ पम्मी नाम के एक व्यक्ति ने 5 साल की बच्ची को मंदिर में ले जाकर रेप किया, सीसीटीवी में वह वीडियो रिकॉर्ड हुआ पूरे देश में देखा, हैरानी की बात यह है यहां पर हिंदू संगठनों के खून में उबाल नहीं आया, यहां हिंदू नहीं जागे ,यहां हिंदुओं ने आरोपी को अपने हवाले नहीं मांगा, यहां हिंदुओं ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग नहीं करी, यहां हिंदुओं ने पवित्र नाम के आरोपी के जाति वालों मकान किराए पर न देने की मुहिम नहीं चलाई, कोर्ट परिसर में वकीलों ने आरोपी पर कोई हमला नहीं किया, क्या उनकी भावनाएं उस लड़की के लिए इसलिए नहीं आहत हुई क्योंकि आरोपी अपने समुदाय का था या फिर इस मामले में हंगामा करके अगर कोई राजनीतिक लाभ नहीं हो रहा था?
