
कांग्रेस ओबीसी विभाग की बैठक बुधवार को, ‘‘जितनी आबादी उतना हक’’ मिशन को बहुजनों तक पहुंचाने की बनेगी रणनीति
कांग्रेस ओबीसी विभाग की बैठक बुधवार को, ‘‘जितनी आबादी उतना हक’’ मिशन को बहुजनों तक पहुंचाने की बनेगी रणनीति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार को ओबीसी एडवाइजरी काउंसलिंग और ओबीसी विभाग की एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ओबीसी एडवाइजरी काउंसलिंग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनिल जयहिंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी के ‘‘जितनी आबादी, उतना हक’’ मिशन को संगठन के माध्यम से बहुजन समाज तक पहुंचाने की रणनीति तय करना है।बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘‘न्याय’’ अभियान की दिशा को और सशक्त बनाने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही आरएसएस-भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ, जो बहुजन समाज के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, ब्लॉक और जिला स्तर पर चौपाल आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है। जातिगत जनगणना, आबादी के अनुपात में आरक्षण, आर्थिक और संस्थागत सर्वे जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाने पर विचार किया जाएगा।ओबीसी एडवाइजरी काउंसलिंग के प्रदेश संयोजक और ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि बैठक में बहुजन समाज—जिसमें पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग शामिल हैं—से जुड़े सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की नीतियां हिन्दू-मुस्लिम नफरत फैलाकर, निजीकरण और संविदाकरण के माध्यम से बहुजन समाज को कमजोर कर रही हैं। नोटबंदी, एनएफएस, आरक्षण घोटाला, न्यायपालिका में कॉलीजियम प्रणाली, लेटरल एंट्री, अन्यायपूर्ण ईडब्ल्यूएस नीति और राजनीति का धार्मिककरण जैसे मुद्दे इस बैठक के केंद्र में रहेंगे।मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा कथित रूप से चुनाव आयोग से मिलीभगत कर की जा रही वोट चोरी के मुद्दे को पर्चा, पोस्टर और पदयात्राओं के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाएगा। साथ ही पिछड़े वर्गों को यह बताया जाएगा कि भाजपा किस तरह लोकतंत्र और संविधान की नींव को कमजोर कर बहुसंख्यक आबादी के अधिकारों को सीमित करने का प्रयास कर रही है।बैठक में यह भी तय किया गया है कि कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग आगामी महीनों में पूरे प्रदेश में सामाजिक न्याय सम्मेलन, भागीदारी न्याय सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग युवा संवाद और पिछड़ा वर्ग महिला संवाद जैसे आयोजनों के माध्यम से व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगा।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दों को धार देने के लिए मंडलीय और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में अगले कुछ महीनों में पूरे उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के लगभग 20 से 25 संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा भी तय की गई है, जिनके माध्यम से कांग्रेस पार्टी ‘‘जितनी आबादी, उतना हक’’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान तेज करेगी।
