diwali horizontal

वनकर्मी के सामने आया बाघ, भयभीत वनकर्मी कार के साथ खाई में गिरा।

0 93

 लखनऊ: में काकोरी के रहमानखेड़ा में वन विभाग की टीम बृहस्पतिवार को रातभर बकरी को पिंजरे में बांधकर इंतजार करती रही, पर बाघ नहीं आया। शुक्रवार को जब आया तो वनरोज (जिसका बृहस्पतिवार को उसने शिकार किया था) का मांस खींचकर भाग गया। उधर, वनकर्मी ताकते ही रह गए। बाघ को पकड़ने की जद्दोजहद जारी है। जंगल में टीमों के साथ अफसर भी जुटे हैं।

भय का पर्याय बना बाघ, जब एक वनकर्मी के सामने बाघ आ गया। भयभीत वनकर्मी कार समेत खाई में गिर गया। वनकर्मी को काफी चोट आई है तुरन्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.