diwali horizontal

चोरी की तीन साइकिल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

0 184
अमेठी : जिले की अमेठी कोतवाली पुलिस ने साइकिल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन साइकिलें बरामद की है। आरोपी की पहचान श्रीप्रकाश के रूप में की गई है।आरोपी नुवावा अमेठी का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को सुबह चेकिंग के दौरान श्री प्रकाश पुत्र राम सूरत निवासी नुवावा थाना- अमेठी को एक चोरी की साइकिल के साथ खेरौना बारामासी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने रामनाथपुर से दो साइकिलें चोरी करना कुबूल किया है और आरोपी की निशान देही पर रेलवे लाइन के बगल में गढ्ढा से दो चोरी की साइकिले बरामद की गई है। वहीं पुलिस अब इस मामले में विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.