
कानपुर : महाराजपुर क्षेत्र में सुबह पैदल जा रहे एक युवक को तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महोली,महाराजपुर निवासी चंद्रशेखर शुक्ल का बेटा मनीष (28) रविवार सुबह सरसौल स्थित हाइवे पर पैदल किसी काम से जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिसेसे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी और ट्रक कब्जे में लेकर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।