diwali horizontal

आम आदमी पार्टी का श्रमदान अभियान: सरकारी स्कूलों की सफाई कर दिया शिक्षा बचाने का संदेश

0 48

आम आदमी पार्टी का श्रमदान अभियान: सरकारी स्कूलों की सफाई कर दिया शिक्षा बचाने का संदेश

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में अपने मासिक श्रमदान कार्यक्रम के तहत रविवार को सरकारी स्कूलों में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान पार्टी सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर आयोजित हुआ, जिसमें सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।राजधानी लखनऊ में निशातगंज स्थित बजरिया प्राथमिक विद्यालय में कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर सफाई की। यह वही विद्यालय है जिसे कुछ समय पहले प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के संघर्ष के बाद इसे दोबारा खोला गया। अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को बंद नहीं होने दिया जाएगा और मंगलवार को विद्यालय खुलने की खुशी बच्चों संग केक काटकर मनाई जाएगी।जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि पार्टी के संघर्ष के चलते योगी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा, लेकिन अब भी कई स्कूल बंद हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक प्रदेश में एक भी विद्यालय बंद रहेगा, आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर आप यूपी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, प्रांत उपाध्यक्ष नूर सिद्दीकी, प्रांत महासचिव अतुल सिंह, जिला महासचिव ज्ञान सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और शिक्षा बचाने के संकल्प को दोहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.