diwali horizontal

जोन तीन का दौरा कर सख्त हुईं अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, सफाई और व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी

0 55

जोन तीन का दौरा कर सख्त हुईं अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, सफाई और व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी

लखनऊ: गुरुवार को नवनियुक्त अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने नगर निगम लखनऊ के जोन-3 के स्वास्थ्य और अभियंत्रण विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जोन के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर सफाई, कूड़ा प्रबंधन, नाले-नालियों की स्थिति और नागरिक सुविधाओं की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर गंदगी और अव्यवस्था देखकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और मौके पर ही सफाई कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।भामा शाह पार्क, विवेकानंदपुरी से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए नम्रता सिंह ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने निर्देश दिया कि सूखे कूड़े की मात्रा को कम से कम चार बोरी तक सुनिश्चित किया जाए और नियमित कलेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाए।एच पार्क क्षेत्र में पीसीटीएस केंद्र की स्थिति संतोषजनक पाई गई, लेकिन पास की नाली में मिट्टी भरी होने पर सफाई नायक को तुरंत सफाई के निर्देश दिए गए। फिरोज गांधी पार्क, अलीगंज में नालियों में घास देख वे नाराज हुईं और संबंधित सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई। तातारपुर कूड़ा अड्डे पर चल रही हाईवा और जेसीबी से सफाई प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई।निरीक्षण के दौरान गोयल तिराहा से सीएमएस स्कूल मार्ग तक जगह-जगह कूड़े के ढेर और सड़क पर झाड़ू न लगने की शिकायत पर उन्होंने सफाई निरीक्षक को तुरंत सफाई कराने के आदेश दिए। बटहा सबौली मार्ग पर भी सफाई न होने पर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।अलीगंज वार्ड की फिरोज गांधी कॉलोनी, एच पार्क और लाला लाजपत राय वार्ड में नालियों में घास और कचरा जमा मिलने पर उन्होंने जोनल स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई निरीक्षक को स्पष्ट किया कि तीन दिन बाद पुनः निरीक्षण किया जाएगा और लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है।निरीक्षण के अंत में अभियंत्रण विभाग को सात दिन के भीतर नाले की सफाई पूरी करने और सेट उत्थान से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मौके पर अधिशासी अभियंता संजय पांडे, जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र गांधी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।नम्रता सिंह ने स्पष्ट कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और नागरिकों के लिए सुगम बनाने की दिशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.