
प्रभावित भूस्वामियों को शीघ्र मिले भूमि का प्रतिकर: अयोध्या जिलाधिकारी
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक, परियोजनाओं की प्रगति पर दिए निर्देश
(सिटीजन वॉयस:अयोध्या: संवाददाता:जे पी गुप्ता)
अयोध्या:जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद अयोध्या में प्रचलित एन.एच.-227 बी (चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग), अयोध्या बाईपास तथा उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित भूमि से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित भूस्वामियों को उनकी भूमि का प्रतिकर भुगतान शीघ्रताशीघ्र कराया जाए, जिससे वे अपने अधिकारों से वंचित न रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि घोषित भूमि के अभिनिर्णय की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए और परियोजनाओं के स्थलों पर भौतिक प्रगति भी सुनिश्चित की जाए।

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा श्रीराम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण!
अयोध्या में फिर रचेगा इतिहासदीपोत्सव से भी अधिक जगमगाएगी रामनगरी

रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ का संदेश लेकर आम आदमी 12 नवम्बर से सरयू से संगम तक निकालेंगे पदयात्रा!

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर भाजपा महानगर के 56 शक्ति केन्द्रों की बैठकें सम्पन्न
जनसंवाद और घर-घर सम्पर्क अभियान को लेकर पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां

ट्रेन नं. 04217/18 का अयोध्या कैंट स्टेशन पर ठहराव की मांग!
अयोध्या:लखनऊ–वाराणसी इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04217/18) का अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कामर्शियल ठहराव दिए जाने की मांग को लेकर गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद एवं जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती जायसवाल ने मंगलवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) लखनऊ श्रीमती नीलिमा सिंह को पत्र सौंपा।

सभासद आरती जायसवाल ने बताया कि यह ट्रेन प्रतिदिन अयोध्या कैंट स्टेशन पर क्रू मेंबर परिवर्तन हेतु रुकती है, जिसकी घोषणा भी की जाती है। यदि यहां इसका कामर्शियल ठहराव दिया जाए तो यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ रेलवे को राजस्व में भी वृद्धि होगी।उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में रेल मंत्री तथा मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक, बड़ौदा हाउस (नई दिल्ली) को भी पत्र भेजा गया था। एडीआरएम श्रीमती नीलिमा सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पछियाना में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ कोटेदार का चुनाव, पूनम पाठक को भारी समर्थन

चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश,पुलिस ने छः अभियुक्तों को गिरफ्तार!

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोगाँवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से महिलाओं के इस गिरोह को गिरफ्तार किया।पकड़े गए आरोपियों में नादिरा, नाजमीन, शहनाज, समरीन, नुसरत और सैफुद्दीन शामिल हैं, जो विभिन्न जनपदों से हैं। इनके खिलाफ थाना रूदौली में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नशा मुक्ति स्वस्थ समाज विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
खेल शिक्षक अजय सिंह द्वारा गया गया गीत” नशा न करना नशा न करना’ काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० अंजू पांडे ने कहा कि नशा करने से भारत में प्रतिवर्ष 16 लाख लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है। उन्होंने लोगों से अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को अपनाने तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
साइबर फ्रॉड: गोसाईगंज निवासी के खाते से ₹2.26 लाख की ठगी; पीएनबी खाते से निकाले गए लाखों रुपये, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन आईडी और मोबाइल नंबर के आधार पर जालसाजों का पता लगाया जा रहा है।