diwali horizontal

प्रभावित भूस्वामियों को शीघ्र मिले भूमि का प्रतिकर: अयोध्या जिलाधिकारी

अयोध्या LIVE 11/11/25

0 43

प्रभावित भूस्वामियों को शीघ्र मिले भूमि का प्रतिकर: अयोध्या जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक, परियोजनाओं की प्रगति पर दिए निर्देश

(सिटीजन वॉयस:अयोध्या: संवाददाता:जे पी गुप्ता)

अयोध्या:जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद अयोध्या में प्रचलित एन.एच.-227 बी (चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग), अयोध्या बाईपास तथा उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित भूमि से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित भूस्वामियों को उनकी भूमि का प्रतिकर भुगतान शीघ्रताशीघ्र कराया जाए, जिससे वे अपने अधिकारों से वंचित न रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि घोषित भूमि के अभिनिर्णय की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए और परियोजनाओं के स्थलों पर भौतिक प्रगति भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे और अपने-अपने विभागों से जुड़ी परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि परियोजनाओं में अनावश्यक विलंब न हो और जनता को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

 

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा श्रीराम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण!

अयोध्या में फिर रचेगा इतिहास
 दीपोत्सव से भी अधिक जगमगाएगी रामनगरी
अयोध्या: रामनगरी एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। यह पहला अवसर होगा जब मंदिर के सातों शिखर भगवा ध्वज से सुशोभित होंगे। जैसे ही ध्वज शिखर पर लहराएगा, रामलला की दृष्टि उस पर पड़ेगी, और यह क्षण देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन जाएगा।
भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी कई दिनों से अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं। आयोजन को अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने का संकल्प लिया गया है।
देशभर में होगा लाइव प्रसारण
ध्वजारोहण समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और प्रमुख न्यूज चैनलों सहित डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। अयोध्या के 30 से अधिक स्थानों पर विशाल एलईडी स्क्रीनें लगाई जा रही हैं, ताकि लाखों श्रद्धालु प्रधानमंत्री को शिखर पर ध्वज फहराते हुए लाइव देख सकें।
दीपोत्सव से भी अधिक रोशनी में नहाएगा शहर

रामनगरी को दीपोत्सव से भी अधिक जगमग बनाने की तैयारी है। मंदिर परिसर से लेकर सरयू तट तक विशेष लाइटिंग, फूलों और भगवा ध्वजों से सजावट होगी। हर प्रमुख मार्ग पर भव्य तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं, जिन पर ‘जय श्री राम’ सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा।
सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे कलाकार
21 से 25 नवंबर तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। पूरे शहर में रामकथा, भजन, नृत्य और लोक प्रस्तुतियों से भक्ति का वातावरण गूंजेगा।
सफाई और सौंदर्यीकरण पर जोर
नगर निगम ने साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। सड़कों की मरम्मत, पौधारोपण, घाटों की रंगाई और लाइटिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है। सरयू तट को स्वर्णिम रूप दिया जा रहा है।

 

रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ का संदेश लेकर आम आदमी 12 नवम्बर से सरयू से संगम तक निकालेंगे पदयात्रा! 

अयोध्या:रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो’ का संदेश लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह 12 नवम्बर से सरयू से संगम तक पदयात्रा निकालेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना है।संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा बेरोजगार प्रदेश बन चुका है। नौजवान, किसान, बुनकर और लघु उद्योग से जुड़े लोग भारी संकट में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार धर्म और जाति के नाम पर जनता को भटका रही है, जबकि असली मुद्देरोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय-पीछे छूट गए हैं।उन्होंने हाल ही में दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले पर भी केंद्र सरकार को घेरा।

कहा कि जब देश की राजधानी दहली, तब प्रधानमंत्री भूटान में समारोह में व्यस्त थे। देश को पार्ट टाइम नहीं, फुल टाइम जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए, उन्होंने कहा।पदयात्रा अयोध्या से प्रयागराज तक लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 13 दिनों तक चलेगी। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, विधायक अनिल झा व अन्य नेता शामिल रहेंगे।संजय सिंह ने SIR योजना को चुनावी घोटाला बताते हुए आरोप लगाया कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट काटने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा, यह पदयात्रा बेरोजगारों, किसानों और वंचितों की आवाज बनेगी-सरयू से संगम तक हमारा संकल्प है: रोजगार भी चाहिए, न्याय भी।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर भाजपा महानगर के 56 शक्ति केन्द्रों की बैठकें सम्पन्न

जनसंवाद और घर-घर सम्पर्क अभियान को लेकर पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां
अयोध्या: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर जनसंवाद व घर-घर सम्पर्क के लिए भाजपा महानगर के सभी 56 शक्ति केन्द्रों की बैठकें सम्पन्न हो गईं। बैठकों में पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए टोलियां बनाकर घर-घर सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए।
सहादतगंज शक्ति केन्द्र पर आयोजित बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जनसंवाद के माध्यम से हर मतदाता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।
डाभासेमर शक्ति केन्द्र की बैठक में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। प्रत्येक कार्यकर्ता को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में पूरी तत्परता से जुड़ना चाहिए ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए।
देवकाली शक्ति केन्द्र की बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि “एसआईआर अभियान भाजपा के जनाधार को और मजबूत करेगा। कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक जाकर मतदाता सूची के प्रति लोगों को जागरूक करें और संगठन की रीति-नीति से उन्हें जोड़ें।
फिरोजपुर शक्ति केन्द्र की बैठक में पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि हर शक्ति केन्द्र भाजपा की शक्ति का प्रतीक है। घर-घर सम्पर्क अभियान से जनता के बीच पार्टी की नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी और भाजपा का आधार और सुदृढ़ होगा।

अवधपुरी शक्ति केन्द्र की बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान केवल मतदाता सूची सुधार तक सीमित नहीं, बल्कि संगठन सशक्तीकरण का भी माध्यम है। हर कार्यकर्ता को बूथ ही शक्ति का मंत्र अपनाना होगा।
महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, काशीराम रावत, रामप्रीत वर्मा, दिव्य प्रकाश तिवारी, हेमंत जायसवाल, आलोक द्विवेदी, शशि प्रताप सिंह, कपिल देव वर्मा सहित अन्य पदाधकारियों ने विभिन्न शक्ति केन्द्रो पर बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

ट्रेन नं. 04217/18 का अयोध्या कैंट स्टेशन पर ठहराव की मांग!

अयोध्या:लखनऊ–वाराणसी इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04217/18) का अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कामर्शियल ठहराव दिए जाने की मांग को लेकर गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद एवं जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती जायसवाल ने मंगलवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) लखनऊ श्रीमती नीलिमा सिंह को पत्र सौंपा।

सभासद आरती जायसवाल ने बताया कि यह ट्रेन प्रतिदिन अयोध्या कैंट स्टेशन पर क्रू मेंबर परिवर्तन हेतु रुकती है, जिसकी घोषणा भी की जाती है। यदि यहां इसका कामर्शियल ठहराव दिया जाए तो यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ रेलवे को राजस्व में भी वृद्धि होगी।उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में रेल मंत्री तथा मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक, बड़ौदा हाउस (नई दिल्ली) को भी पत्र भेजा गया था। एडीआरएम श्रीमती नीलिमा सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

 पछियाना में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ कोटेदार का चुनाव, पूनम पाठक को भारी समर्थन

 अयोध्या:गहमागहमी के माहौल के बीच ग्राम पंचायत पछियाना में मंगलवार को कोटेदार का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में पूनम पाठक पत्नी यदुनाथ पाठक ने अपने प्रतिद्वंद्वी साधना पत्नी ललित को कड़ी टक्कर देते हुए 503 लोगों का समर्थन हासिल किया। वहीं साधना को मात्र सात लोगों का समर्थन मिला। इस तरह पूनम पाठक को पंचायत का नया कोटेदार चुना गया।विकासखंड तारुन अंतर्गत थाना क्षेत्र हैदरगंज की ग्राम पंचायत पछियाना में यह बहुप्रतीक्षित चुनाव उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कराया गया। उप जिलाधिकारी बीकापुर व खंड विकास अधिकारी तारुन के निर्देश पर पंचायत विभाग के अधिकारियों ने 4 नवंबर को खुली बैठक कर चयन तिथि तय की थी। तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत भवन पर चुनाव संपन्न कराया गया।

उम्मीदवारों के रूप में पूनम पाठक और साधना के नाम सामने आए। इस दौरान कुछ ग्रामीण, जिनमें युवराज पटेल और मान सिंह यादव प्रमुख रहे, ने चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए अधिक समय देने की मांग की। इससे मौके पर कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। हालांकि पुलिस और प्रशासन की तत्परता से स्थिति को शांत कर लिया गया।नोडल अधिकारी सुरेश कुमार (एडीओ आईएसबी) ने बताया कि पूनम पाठक को 503 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ, जबकि साधना को मात्र सात वोट मिले। चयन प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई है।इस मौके पर पंचायत विभाग के मनीष वर्मा (समाज कल्याण एडीओ), मोहम्मद हुसैन फारूकी (समाज कल्याण अधिकारी), करमराज, भानु प्रताप, कांति, प्रतिभा मिश्रा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे

चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश,पुलिस ने छः अभियुक्तों को गिरफ्तार!

अयोध्या:  रूदौली सट्टी बाजार में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कोतवाली रूदौली पुलिस ने छः अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 60 हजार रुपए नकद, 5 मोबाइल फोन और एक ई-रिक्शा बरामद किया है।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश,

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोगाँवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से महिलाओं के इस गिरोह को गिरफ्तार किया।पकड़े गए आरोपियों में नादिरा, नाजमीन, शहनाज, समरीन, नुसरत और सैफुद्दीन शामिल हैं, जो विभिन्न जनपदों से हैं। इनके खिलाफ थाना रूदौली में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नशा मुक्ति स्वस्थ समाज विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन!

अयोध्या: ग्रामर्षि एकेडमी इंटरनेशनल गद्दोपुर में ‘नशा मुक्ति स्वस्थ समाज विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबंधन डॉ० अंजू पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने स्किट,नाटक,भाषण,कविता व पोस्टर के माध्यम से नशीले पदार्थों  के सेवन से होने वाले नुकसान से समाज को अवगत कराया तथा जागरूक किया।

खेल शिक्षक अजय सिंह द्वारा गया गया गीत” नशा न करना नशा न करना’ काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० अंजू पांडे ने कहा कि नशा करने से भारत में प्रतिवर्ष 16 लाख लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है। उन्होंने लोगों से अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को अपनाने तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रणविजय शर्मा, प्रशासक डी एन दुबे, मीडिया प्रभारी रवि सिंह, मनीष तिवारी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, अनिता पाटिल, बिट्टू  सहित अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

साइबर फ्रॉड: गोसाईगंज निवासी के खाते से ₹2.26 लाख की ठगी; पीएनबी खाते से निकाले गए लाखों रुपये, पुलिस ने दर्ज की  एफआईआर 

गोसाईगंज, अयोध्या: गोसाईगंज कस्बे में साइबर ठगों ने एक बैंक उपभोक्ता के खाते से ₹2.26 लाख की रकम उड़ा ली। कस्बा निवासी अभिजीत जायसवाल पुत्र विजय कृष्ण जायसवाल ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर गोसाईगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को उनके पंजाब नेशनल बैंक, गोसाईगंज शाखा के खाते से कुछ ही घंटों में चार ट्रांजेक्शन के जरिए कुल ₹2,26,313 रुपये निकाल लिए गए। यह रकम ₹999, ₹99,000, ₹83,000 और ₹43,214 के चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन में निकाली गई। ठगों ने यह कार्रवाई एक मोबाइल नंबर (79802XXXXX) के माध्यम से की।
अभिजीत जायसवाल ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। समय रहते की गई कार्रवाई से ₹26,000 की राशि फ्रीज़ कराने में सफलता मिली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से ट्रांजेक्शन आईडी और मोबाइल नंबर के आधार पर जालसाजों का पता लगाया जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.