diwali horizontal

आलमबाग में सड़क हादसा: चारबाग से लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल में टक्कर, मौके पर मौत

0 53

आलमबाग में सड़क हादसा: चारबाग से लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल में टक्कर, मौके पर मौत

लखनऊ: चारबाग से आलमबाग लौट रहे युवक की रातभर ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल में अनियंत्रित चार पहिया वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना के संबंध में वादी श्री चित्राशूं निवासी गोपालपुरी ने थाना स्थानीय को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई, श्री मुकेश कुमार पाण्डेय, देर रात्रि करीब 2 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके चारबाग से आलमबाग की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे।जदुनाथ चौराहा, थाना कैंट के पास अचानक यूपी 32 एनसी 9078 नंबर का चार पहिया वाहन उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मुकेश कुमार पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस ने तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया। मामला मु0अ0सं0 105/2025, धारा 281/324(4)/106(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहन और चालक की पहचान अभी अज्ञात है, और उनकी तलाश के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।पुलिस ने कहा कि सड़क हादसों से बचाव के लिए सभी वाहन चालकों को सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.